स्वास्थ्य शिविर में 64 का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। हंस फाउंडेशन की ओर से आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 64 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान फाउंडेश ने धनाऊ गांव को गोद भी लिया। उक्त गांव में फाउंडेशन की ओर से हर माह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।
गुरूवार को विकासखंड कोट के धनाऊ गांव में हंस फाउंडेशन की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष कमल रावत ने बताया कि गांव को गोद लेने व यहां स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराए जाने के लिए उन्होंने माता मंगला को पत्र भेज निवेदन किया था। कमल ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में फिजिशियन डॉ. राजेश कुमार ने 64 व्यक्तियों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया। अधिक समस्या वाले व्यक्तियों को फाउंडेशन के अस्पताल रैफर किया गया है। जहां उनका नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हंस फाउंडेशन ने धनाऊं गांव को गोद लिया है। गांव में फाउंडेशन हर माह की 4 तारीख को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगा। शिविर के आयोजन में मंजीत कुमार, बीना देवी, कबूतरी देवी, शाकंबरी देवी ने सहयोग किया। ग्राम प्रधान कमल रावत ने हंस फाउंडेशन का आभार जताया।