बहुउद्देशीय शिविर में 86 किसान सम्मानित, 86 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज हल्दुखाल में क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, कृषि आदि विभागों की ओर से प्रमाण पत्र निर्गत किये गए। जिसमें राजस्व विभाग द्वारा 23 जन्म प्रमाण पत्र, 7 मृत्यु प्रमाण पत्र, 16 परिवार रजिस्टर में संशोधन संबंधी प्रमाण पत्र, 27 स्थाई निवास, 30 आय प्रमाण पत्र तथा 9 जाति प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। साथ ही राजस्व विभाग द्वारा शपथ पत्र व नोटरी स्टांप के 100 से अधिक स्टांप पत्रों को भी निर्गत किया गया। कृषि विभाग की ओर से किसान सम्मान निधि के तहत 86 किसानों को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 86 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जबकि 3 लोगों को सचल दल टीम द्वारा स्वास्थ्य लाभ दिया गया।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह रावत ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। विभाग अपने से संबंधित योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराये, साथ ही योजना से लाभान्वित होने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि योजना से लाभान्वित होने के लिए लाभार्थी को जिस प्रकार के भी प्रमाण पत्र की जरूरत की जरूरत हो विभाग तत्काल उसको जारी करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविर में लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके, इसके लिए विभाग आम लोगों की समस्याओं का निस्तारण करना भी सुनिश्चित करें। शिविर में समाज कल्याण विभाग की ओर से वृद्धावस्था समेत विभिन्न पेंशन के लिए आवेदन जमा किए गए। जिसमें वृद्धावस्था के पेंशन के आठ, दिव्यांग पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, किसान तथा विधवा पेंशन के एक-एक आवेदन पत्र जमा किए गए। पशुपालन विभाग की ओर से 77 पशुपालकों को दवा आदि वितरित की गई। इस दौरान पशु चिकित्सकों ने काश्तकारों को पशुओं में होने वाली आम बीमारियों की जानकारी व बीमारियों के निदान के बारे में भी अवगत कराया। विद्युत विभाग की ओर से 12 बिलों को जमा किया गया तथा 6 लोगों ने नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन जमा किए। विद्युत विभाग की ओर से 5 लोगों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से 10 राशन कार्ड को डिजिटाइज किया गया। जबकि पंचायती राज विभाग की ओर से 23 जन्म प्रमाण पत्र, सात मृत्यु प्रमाण पत्र जबकि 16 लोगों के परिवार रजिस्टर मामलों को संशोधित किया गया।