शिविर में 200 बिजली कनेक्शन भरवाए
काशीपुर। ग्राम भोगपुर तीरथनगर में अफसरों ने शिविर लगाकर ग्रामीणों के 200 बिजली कनेक्शन भरवाये। जबकि 90 उपभोक्ताओं को राशन कार्ड वितरित कराये। इस दौरान पूर्व विधायक ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल से ग्रामीणों ने नए विद्युत कनेक्शन और राशन कार्ड वितरण के लिए कैंप लगवाए जाने की मांग की थी। इस क्रम में शुक्रवार को अधिकारियों ने ग्राम में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना 200 ग्रामीणों ने नए विद्युत कनेक्शन, अधिभार बढ़ाने के आवेदन किए। जबकि 90 कार्डधारकों को नए राशन कार्ड वितरित किए। यहां व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलोत, किसान सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष, देवेन्द्र चौहान, कीर्ति त्यागी बलजीत सिंह, गुरचरण सिंह, जाहिद हुसैन, सलीम अहमद, हरजेंद्र सिंह, सरवन सिद्धू, लखवीर सिंह, राकेश रस्तोगी, दीपक गोस्वामी, आशीष चौहान, हरपाल कश्यप, पीयूष जोशी, निखिल राजपूत, राजेन्द्र सैनी, बंका गुप्ता, मंता सिंह, गिरवर सिंह, तपन राय, करमचंद राजपूत, वीर सिंह, मंगल दास, जंगीर सिंह, रणजीत सिंह, अंकुर सक्सेना, अनिल नागर रहे।