शोभा यात्रा कल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। श्री गुरूद्वारा माता बैसरी बाही रिफ्यूजी कॉलोनी कोटद्वार में श्री गुरू गोविन्द सिंह का प्रकाश गुरूपर्व 31 जनवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा। शनिवार 30 जनवरी को सुबह 10 बजे शहर में शोभा यात्रा (नगर कीर्तन) निकाली जायेगी। यह जानकारी महिन्दर सिंह अध्यक्ष श्री गुरूद्वारा माता बैसरी बाही ने दी।