जयपुर में दिल दहला देने वाला हादसा : सडक़ पर गिरी छात्रा को डंपर ने कुचला, छोटी बहन और सहेली गंभीर घायल

Spread the love

जयपुर , शहर में करधनी इलाके के गोविंदपुरा निवारू लिंक रोड पर एक दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ, जिसमें स्कूल से घर लौट रही 12वीं कक्षा की छात्रा नेहा शेखावत (18) की जान चली गई। हादसे में नेहा की छोटी बहन वंशिका (16) और सहेली सिया शर्मा (18) भी घायल हो गईं। तीनों स्कूटी से घर जा रही थीं। रास्ते में सामने से आती तेज रफ्तार बाइक से बचने के प्रयास में स्कूटी अनियंत्रित होकर सडक़ पर गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने नेहा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का विवरण
यह हादसा 23 दिसंबर को शाम 4:11 बजे हुआ। नेहा अपनी छोटी बहन और सहेली के साथ साकेत विहार हाथोज स्थित अपने घर लौट रही थी। जैसे ही उनकी स्कूटी लिंक रोड पर पहुंची, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनका संतुलन बिगाड़ दिया। तीनों सडक़ पर गिर पड़ीं। दुर्भाग्य से, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने नेहा को कुचल दिया।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल छात्राओं को सडक़ के किनारे किया और एंबुलेंस बुलवाई। तीनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान नेहा ने दम तोड़ दिया। उसकी बहन वंशिका और सहेली सिया गंभीर रूप से घायल हैं और उनका उपचार जारी है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ हादसा
इस दिल दहलाने वाले हादसे की तस्वीरें पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। फुटेज में साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार डंपर चालक ने लापरवाही दिखाते हुए ब्रेक तक नहीं लगाया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
डंपर जब्त, ड्राइवर फरार
करधनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को जब्त कर लिया है। मृतका नेहा के परिजनों की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस डंपर के मालिक से पूछताछ कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
नेहा के घरवालों पर इस हादसे ने कहर ढा दिया है। नेहा एक होनहार छात्रा थी और परिवार को उससे बड़ी उम्मीदें थीं। छोटी बहन वंशिका और सहेली सिया को भी इस हादसे का गहरा सदमा लगा है।
लोगों में गुस्सा और दुख
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। स्थानीय लोग सडक़ सुरक्षा और डंपर चालकों की लापरवाही को लेकर गुस्से में हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन को सडक़ों पर भारी वाहनों के अनियंत्रित संचालन पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *