देवेन्द्र और जितेन्द्र नेगी के निधन पर जताया शोक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कांग्रेस के जुझारू कार्यकत्र्ता एवं सामाजिक कार्यकत्र्ता देवेन्द्र सिंह नेगी उर्फ डब्बू निवासी बड़खेत रिखणीखाल और जितेन्द्र सिंह पुत्र महिपार्ल ंसह निवासी ग्राम मुछेल रिखणीखाल के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती रंजना रावत ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि दी है।
रंजना रावत ने कहा कि हमने एक समाजसेवी एवं जनसरोकारों से जुड़े कार्यकत्र्ता को खो दिया है। डब्बू भाई जैसे समर्पित कार्यकत्र्ता की कमी हमेशा बनी रहेगी। रंजना ने जितेन्द्र नेगी रिखणीखाल ब्लॉक निवासी जो विद्युत विभाग में अस्थाई कर्मी के रूप में कार्यरत था कि आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से जितेन्द्र नेगी के परिजनों को उचित मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को विद्युत विभाग में नौकरी देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जितेन्द्र नेगी परिवार में एक मात्र कमाने वाले सदस्य थे, उनके निधन से परिवार के सामने भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है। प्रदेश सरकार को इस परिवार को तत्काल राहत राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देनी चाहिए।