शोक व्यक्त किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल पूर्व सैनिक लीग के उपाध्यक्ष सूबेदार भारत सिंह नेगी के निधन पर लीग के सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। शोक सभा को संबोधित करते हुए लीग के वरिष्ठ अधिकारी ले. कर्नल बीएस गुसांई ने कहा कि विगत 16 अक्टूबर को सुबह पांच बजे भारत सिंह नेगी ने अपने निवास स्थान शिवपुर में अंतिम सांस ली। वह संस्था के उपाध्यक्ष पद पर काफी समय से कार्यरत थे। 22 सितम्बर 2020 से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था, वह देहरादून से उपचार करा रहे थे। शोक व्यक्त करने वालों में ले. कर्नल बीएस गुसांई, ले. कर्नल बुद्धिबल्लभ ध्यानी, विंग कमांडर वीपीएस रावत, ऑन. कैप्टन एमएन घिल्ड़ियाल, सूबेदार मेजर दिनेश चन्द खंतवाल, सूबेदार गोविन्द सिंह नेगी आदि शामिल थे।