आदमखोर गुलदार के शिकार को शूटर तैनात
नई टिहरी। आंधी और तूफान के चलते बीते दो-तीन दिनों से बिजली चले जाने से परेशान अखोड़ी गांव में बीती देर शाम विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई है। गुलदार के अखोड़ी गांव में सात साल के नवीन को निवाला बनाने को लेकर गांव के लोगों ने बिजली न होने को भी इस घटना के जिम्मेदार माना था। गुलदार को मारने के लिए अभी भी गांव में दो शूटर तैनात हैं। वनकर्मी गश्त लगाकर गुलदार को तलाशने का काम कर रहे हैं। डीएफओ वीके सिंह ने बताया कि बीती देर शाम ही गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया गया था। जिसे मारने के लिए दो शूटर गांव में तैनात कर दिए गए हैं। वन कर्मियों की गश्त बढ़ाकर तेजी से गुलदार को तलाशने का काम किया जा रहा है। आस-पास के गांवों में गुलदार को लेकर सचेत और जागरूक करने का काम भी वनकर्मियों की टीम की मदद से किया जा रहा है। बताया कि अखोड़ी गांव में 7 साल की बच्चे की मौत के बाद पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति की एक लाख बीस हजार की धनराशि दे दी गई है। शेष 2 लाख 80 की राशि कल तक प्रदान कर दी जाएगी। अखोड़ी के जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण ने बताया कि गांव में देर शाम से विद्युत व्यवस्था बहाल हो गई है। बच्चे की मौत के बाद गांव में माहौल गमगीन है। आज सुबह शव दफनाया गया। ग्रामीण आदमखोर गुलदार को जल्द से जल्द मारने की मांग कर रहे हैं। जिसके लिए वन विभाग के कर्मचारी व शूटर इस काम पर लगे हैं।