पटना ,1बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के मामले में सजा काट रहे चंदन मिश्रा की तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही विरोधी गुट ने उस पर गोली चला दी। पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है।
पारस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई जिसमें नजर आता है कि कैसे एक साथ 5-5 शूटर उस अस्पताल के कमरा नबंर 209 के अंदर पहुंचते हैं। उस वीडियो में दिखता है कि सभी के पास एक-एक पिसतल थी जिसे वो कमरे में घुसने से पहले बाहर निकालते हैं और बारी-बारी करके वो सभी कमरे के अंदर घुसते हैं। कमरे में घुसते ही वो सभी फायरिंग करने लगते हैं और उस कैदी की हत्या कर देते हैं। उसकी हत्या करने के तुरंत बाद सभी शूटर से फरार हो जाते हैं। यह पूरी घटना उस कैमरे में कैद हो गई।
पटना एसएसपी ने बताया कि बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा कई हत्याओं के मामले में आरोपी था और एक केस में उसे सजा भी मिल चुकी थी। वह बहुत खतरनाक अपराधी है, इसी वजह से कुछ दिन पहले उसे बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था। इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि चंदन मिश्रा पर शायद विरोधियों ने गोली चलाई है। चंदन को कुछ गोलियां लगी हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शूटर की तस्वीरें मिल गई हैं और अब उसकी पहचान की जा रही है। बक्सर पुलिस की मदद से शूटर को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।
एसएसपी से जब पूछा गया कि चंदन मिश्रा को कितनी गोलियां लगी हैं, तो उन्होंने कहा कि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि उन्हें कई गोलियां मारी गई हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है, जिससे पता चल रहा है कि दो लोग बाइक से आए थे और उन्होंने चंदन मिश्रा पर गोलियां चलाईं। एसएसपी ने आगे बताया कि अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से पूछताछ की जा रही है कि उसने बिना जांच किए अपराधियों को अस्पताल में कैसे घुसने दिया। इस घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।