सरनौल गांव में श्बेटी समुद्राश् मार्मिक रवांई लोक गीत की शूटिंग
उत्तरकाशी। नौगांव ब्लक के दूरस्थ गांव सरनौल में श्बेटी समुद्राश् के गाने की शूटिंग की गई। बेटी समुद्रा गाने को रवांई के लोक गायक जयदेव राणा द्वारा गाया गया तथा इस गाने को डायरेक्टर बाबूराम शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है।
स्वागत फिल्म के बैनर तले श्बेटी समुद्राश् गाने की शूटिंग सरनौल गांव में आयोजित मां रेणुका मेले से शुरू की गई तथा गांव में प्रति के खूबसूरत नजारों के बीच विभिन्न स्थानों पर उक्त गाने को फिल्माया गया। इस मौके पर गाने के डायरेक्टर बाबूराम शर्मा ने बताया है कि लोक गीत बेटी समुद्रा में रवांई, जौनपुर, जौनसार व बाबर क्षेत्र की मूल संस्ति पर आधारित है। इस गाने में एक मां और बेटी की मार्मिक कहानी जुड़ी हुई है। बेटी के मायके में मेला होता है और मां अपनी बेटी की इंतजारी मेले में करती है , लेकिन बेटी के ससुराल में मेले के उन दिनों रोपाई का कार्य चल रहा होता है और वह मेले में नहीं पहुंच पाती है। उन्होंने ने बताया कि इस लोक गाने शूटिंग पूरी कर 4 जुलाई 2023 को गाना रिलीज किया जाएगा।
गाने में गायक जयदेव राणा, गायिका वीना पंवार, संगीतकार प्रभु पंवार, डायरेक्टर बाबूराम शर्मा, सहायक देवेंद्र प्रेमी एवं उक्त गाने में जयदेव राणा, उपासना रावत व अपूर्वा रमोला ने अभिनय किया है तथा गाने में पुष्पा रमोला, राजेन्द्र सेमवाल, मनवीर पंवार, जगमोहन राणा, रणवीर राणा आदि जा विशेष सहयोग किया।