साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस के लिए गुड न्यूज है. जेलर मेकर्स ने फिल्म के पार्ट 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. सुपरस्टार रजनीकांत की मुख्य भूमिका वाली बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर जेलर 2 के मेकर्स ने अनाउंसमेंट किया है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. मेकर्स ने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
जेलर के बाद निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार चेन्नई में जेलर 2 की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सन पिक्चर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जेलर 2 का पोस्टर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, मुथुवेल पंडियन की तलाश शुरू, जेलर 2 की शूटिंग आज से शुरू हो रही है. इस फिल्म में रजनीकांत अपनी भूमिका को फिर से निभाते हुए नजर आएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग सबसे पहले चेन्नई में होने की संभावना है. इसके बाद फिल्म की शूटिंग गोवा और तमिलनाडु के थेनी समेत अन्य शहरों में होने की उम्मीद है. फिल्म का पहला शेड्यूल 15 दिनों में पूरा होने की संभावना है.
सन पिक्चर्स निर्मित इस फिल्म में कलाकारों में नए कलाकार शामिल होंगे. ऐसी अफवाहें भी हैं कि कन्नड़ सुपरस्टार डॉ. शिवा राजकुमार और मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल जेलर 2 का हिस्सा होंगे. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
जनवरी में मेकर्स ने जेलर 2 का प्रोमो जारी किया था. 4 मिनट के प्रोमो में रजनीकांत के निभाए गए टाइगर मुथुवेल पांडियन के किरदार की वापसी का खुलासा किया गया है. प्रोमो में थलाइवा एक्शन मोड में नजर आए हैं.
जेलर 2, 2023 की ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म का सीक्वल है, जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को नेल्सन दिलीपकुमार ने लिखा और निर्देशित किया है. दिलीप ने पहले भाग का भी निर्देशन किया था. सुपरस्टार के साथ यह उनका दूसरा कोलैबोरेशन है.