पहाड़ की महिलाओं पर बनाई लघु फिल्म की शूटिंग सम्पन्न
नैनीताल। बेतालघाट: कुमाउनी कल्चर एंड कॉमेडी लघु फिल्म निर्माण के बैनर तले विकासखंड बेतालघाट के पिपली में तीन दिवसीय शॉर्ट फिल्म की शूटिंग संपन्न हुई। कुमाउनी कल्चर एंड कॉमेडी के डायरेक्टर अमित भट्ट उर्फ मोहन दा ने बताया की देवभूमि में आज भी मासिक धर्म काल में महिलाओं के साथ भेदभाव बरता जाता है। इसे लेकर उन्होंने जनता को संदेश देने को एक लघु फिल्म बनाने का निर्णय लिया। हालांकि यह प्रथा देव भूमि में अनादि काल से चली आ रही है और इस समय महिलाओं को आराम की ज्यादा जरूरत होती है। अत: परंपरा को बनाए रखते हुए वर्तमान समय के अनुसार बदलाव होना जरूरी है। शूटिंग स्थल के लिए कुमाउनी कल्चर एंड कॉमेडी की टीम ने के एस जलाल के पैतृक आवास पीपली को चुना जोकि काफी रमणीक स्थल है। फिल्म के अमित भट्ट उर्फ मोहन दा, कलाकार भावना कांडपाल, गरिमा, अनीता जलाल, माननीय विधायक संजीव आर्या जी का आभार व्यक्त किया।