सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू, सामने आई तस्वीर

Spread the love

सनी देओल की बॉर्डर 2 की शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है. मेकर्स ने सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारों से सजी फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फिल्म की शूटिंग ने फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया है.
मेकर्स ने बॉर्डर 2 के सेट से एक तस्वीर शेयर की है और फैंस को बताया कि फिल्म की शूटिंग शूरू हो गई है. इस पोस्टर को साझा करते हुए मेकर्स ने लिखा है, सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की मुख्य भूमिका वाली यह अनुराग सिंह की निर्देशित फिल्म, सिनेमा के दिग्गज भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने शुरू कर दिया है. यह फिल्म अनदेखे एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति का वादा करती है. अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें: बॉर्डर 2 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी.
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित बॉर्डर 2 की शूटिंग पहले इसी साल नवंबर में शुरू होनी थी. लेकिन, लॉजिस्टिक के कारण, प्रोडक्शन टीम ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला किया. फिल्म मेकर जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता ने अपनी टीम के माध्यम से शूटिंग करने के लिए परमिशन ले लिया है. जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
अधिकारी ने बताया था, वे कश्मीर में एलओसी और राजौरी-पुंछ सेक्टर के पास फिल्म की शूटिंग करने का प्लान कर रहे हैं. साथ ही उत्तराखंड के देहरादून में एडिशनल सीन शेड्यूल किए गए हैं. टीम को जम्मू-कश्मीर में सभी आवश्यक विभागों से मंजूरी मिल गई है. अधिकारी ने यह भी बताया कि प्रोडक्शन टीम एक पूर्व आर्मी मेजर की सलाह से फिल्म पर काम कर रही है, ताकि युद्ध की घटनाओं को दिखाते समय दर्शकों के बीच हिस्टोरिकल एक्यूरेसी बना रहे.
बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. बॉर्डर 2 से पहले अनुराग ने इससे पहले केसरी, पंजाब 1984, जट्ट एंड जूलियट और दिल बोले हडि़प्पा जैसी फिल्में बनाई हैं. फिल्म का एलान 13 जून, 2024 को बॉर्डर के 27 साल पूरे होने पर की गई थी. मेकर्स ने इसे भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म घोषित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *