पूरी हुई तेरी समलौण गीत की शूटिंग
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाली गीतकार एवं साहित्यकार नरीलाल निर्वेद द्वारा लिखित गढ़वाली गीत तेरी समलौण की शूटिंग पूरी हो गई है। गीत को खंडाह, श्रीकोट, बुघाणी रोड आदि स्थानों पर फिल्माया गया है। गीत को निर्वेद प्रोडक्शन द्वारा 28 सितंबर को यू-ट्यूब पर लॉन्च किया जाएगा। तेरी समलौण शीर्षक से लिखे दिल मेरू त्वे पर ऐगी गीत रोमांटिंग एवं प्यार भरा है। गीत में आकांक्षा, सिंह, रोहन रावत, सिमरन बलूनी एवं आशीष वर्मन ने अभिनय किया है। वसुधा गौतम और आशीष वर्मन ने इस गीत को आवाज दी है। संगीत अनिरूद्ध नवानी और श्रेष्ठ शाह का है। निर्देशक उदित रावत और निर्माता निशा निर्वेद है। (एजेंसी)