राशन कार्ड उपभोक्ताओं की बिचौलिये से झड़प
काशीपुर। राशन कार्ड ऑनलाइन न होने, राशन न मिलने की समस्या को लेकर पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पहुंचे लोगों की वहां मौजूद एक कथित बिचौलिये से झड़प हो गई। मामला बिगड़ता देख वह फरार हो गया। लोगों ने पूर्ति निरीक्षक के न मिलने पर संयुक्त मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर समस्याएं रखीं। मंगलवार को कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह की अगुवाई में कई लोग राशन कार्ड की समस्याओं को लेकर पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां पूर्ति निरीक्षक के न मिलने पर उन्होंने वहां मौजूद क्लर्क को समस्याएं बताईं। इस दौरान लोगों की कार्यालय में मौजूद एक कथित बिचौलिये से झड़प हो गई। मामला बिगड़ता देख वि भाग निकला। इसके बाद सभी संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा से मिले। गौतमनगर निवासी शिवम कुमार ने बताया वह विकलांग है और छह महीने से कार्ड बनाने को कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। वहीं भीमनगर निवासी एक महिला ने दो साल से चक्कर काट रही है, लेकिन उसका बीपीएल कार्ड नहीं बना। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कार्यालय में दलाल सक्रिय होने की बात पर इसे गंभीर मामला बताते हुए जांच की बात कही। इस मौके पर शशांक सिंह, जफर मुन्ना, लता, चंद्रभूषण डोभाल, तारा, रजनी आदि मौजूद थे।