आग लगने से दुकान और मकान जलकर राख हुआ
नई टिहरी। बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों के कोठी गांव में शनिवार रात को आग लगने से एक दुकान और मकान जलकर राख हो गए। आग से दुकान में रखा करीब 50 हजार का सामान, मकान की इमारती लकड़ी सहित घर के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गये। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। देवप्रयाग के निकटवर्ती कोठी गांव में शनिवार रात को तीर्थ पुरोहित विपिन कोठीवाल की दुकान में अचानक आग लग गई, आग के कारण दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। विपिन ने बताया कि वह एक दिन पहले ही दुकान के लिये करीब 25 हजार का सामान लाया था। आग में पांच हजार की नकदी सहित दुकान में रखा सभी सामान जल गया। बेरोजगारी के चलते विपिन ने आजीविका चलाने और गांव वालों को सामान लेने पांच किमी़ दूर देवप्रयाग जाने की दिक्कतों को देखते कुछ वर्ष पहले कोठी गांव में दुकान खोली थी। मकान और दुकान के मालिक देवप्रयाग में रहते हैं, मकान मालिक पंकज और अतुल ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ही घर की मरम्मत करवाई थी। सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक राजेंद्र नेगी ने बताया कि आग लगने से दुकान और मकान के नुकसान का जायजा लिया गया। ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित दुकानदार विपिन को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। बताया विपिन की आजीविका का एक मात्र साधन दुकान ही थी।