शहर व भीड़ से दूर लगे पटाखों की दुकान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। दीपावली को मध्यनजर रखते हुए एसएसपी पी रेणुका देवी ने जिलेवासियों से दीपावली सुरक्षित व शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है। साथ ही पटाखा व्यापारियों से पटाखे की दुकान शहर व भीड़ से दूर लगाने की भी अपील की।
एसएसपी पी रेणुका देवी ने समस्त थानाध्यक्ष व कोतवाली निरीक्षकों को पटाखों की दुकानें शहर व भीड़ से दूर लगवाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि पौड़ी, श्रीनगर व कोटद्वार में पटाखों की दुकानें लगाए जाने के लिए स्थल निर्धारित किये गये हैं। कहा कि शहर में भीड़ व जाम की स्थिति न हो इसलिये यातायात व्यवस्था को दुरस्त के लिए भी ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। कहा कि दीपावली के पावन पर्व शांति पूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। कहा कि पौड़ी में दो से चार नवंबर के बीच धारा रोड से अपर बाजार तक दो पहिया व चौपहिया वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। पावन पर्व पर बाजारों में खरीददारी के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। लेकिन हमें कोविड नियमों के पालन में जरा भी लापरवाही नहीं बरतनी है। कहा कि कोविड नियमों के पालन, यातायात को सुचार बनाए रखने, किसी तरह की घटना पर तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाए जाने को लेकर जिले के समस्त थानाध्यक्षों व कोतवाली निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।