दुग बाजार स्थित मकान में लगी आग, दुकान बची
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत दुग-बाजार में शुक्रवार सुबह एक मकान में आग लग गई। इस अग्निकांड में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जहां आग लगी उसके नीचे इन दिनों मेले के चलते कपड़े की दुकान लगी है। आग ने दुकान को नहीं पकड़ा, वरना बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता था। मिली जानकारी के अनुसार दुग बाजार निवासी मदन सिंह थापा पुत्र स्व़ राजेन्द्र सिंह थापा के नुमाईशखेत रोड के मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद वहां दहशत मच गई। आग से घर में रखा घरेलू सामान जलकल राख हो गया। जहां आग लगी उस घर के नीचे बाहर से व्यापारी के कपडों की दुकान थी। आसपास के लोगों ने आग लगने की इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। तभी आसपास के लोग भी आग बुझाने में जुट गए। फायर सर्विस द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। फायर ब्रिगेड प्रभारी गोपाल सिंह रावत ने बताया कि आग को समय पर काबू पा लिया। दुकान के सामान में कोई नुकसान नहीं हुआ है।