श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम श्रीनगर क्षेत्र की दुकानों पर शनिवार को एक निजी कंपनी के सदस्यों और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक दुकान में कंपनी के नाम से डुप्लिकेट चाय बेचने पर एक दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पुलिस प्रशासन और कंपनी से पहुंची टीम ने व्यापारियों की शिकायत पर श्रीनगर में जनरल स्टोरों में छापेमारी की। कंपनी से पहुंचे सदस्यों द्वारा कंपनी के नाम से डुप्लिकेट चायपत्ती बेचने पर दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पौड़ी रचना लाल ने बताया कि व्यापारियों की शिकायत पर शनिवार को श्रीनगर में औचक निरीक्षण किया गया। बताया कि एक दुकान में एक कंपनी के नाम से चायपत्ती के पैकेट प्राप्त हुए हैं। कॉपीराइट सामग्री को जब्त कर दिया गया है। इधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि कंपनी के फील्ड ऑफिसर अश्वनी कुमार की ओर से मिली शिकायत के आधार पर दुकानदार विजय अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। छापेमारी के दौरान नायब तहसीलदार दीपक भंडारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, मुकेश भट्ट,सनी आहुजा आदि शामिल थे। (एजेंसी)