हरिद्वार। अपर रोड बाजार, मोती बाजार, बड़ा बाजार,सुभाष घाट बाजार में खरीदारी करने के लिए श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ रही। बाजार में भीड़ देख दुकानदारों की चेहरे खिले दिखे। जबकि रविवार के अतिरिक्त सोमवार को ईद की छुटटी होने के कारण रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। लगातार अवकाश के चलते बड़ी संख्या में यात्रियों के साथ सैलानी उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। इसलिए पुलिस ने भी यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तैयारियां कर ली हैं।