सिद्धबली मंदिर के समीप बनी दुकानों को किया ध्वस्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उच्च न्यायालय के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। सोमवार को सिद्धबली मंदिर के समीप बनी 21 दुकानों को ध्वस्त किया गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई।
सोमवार को अतिक्रमण स्थल पर जेसीबी के पहुंचते ही व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। सिद्धबली मंदिर के समीप चिन्हित 21 दुकानों को ध्वस्त किया गया। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी। चिह्नित अतिक्रमण को हटाने के लिए पूर्व में दुकानदारों व लोगों को कहा गया था। लेकिन ऐसा न होने पर जेसीबी से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। मालूम हो कि शनिवार को नगर निगम व प्रशासन ने कोटद्वार शहर में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। इसके तहत एक दर्जन से अधिक दुकानों के बाहर नजूल भूमि पर बने बरामदों को ध्वस्त किया गया। वहीं, कार्रवाई के बाद कई व्यापारी स्वयं ही श्रमिकों के माध्यम से अतिक्रमण हटाने लगे हैं।