होली को लेकर सज गई दुकानें, बच्चों में उत्साह
रुद्रप्रयाग। होली को लेकर अनेक बाजारों में दुकानें सज गई हैं। जबकि लोग होली की तैयारियों में जुटे हैं। घरों में महिलाओं द्वारा गुजिया बनानी शुरू कर दी गई है जबकि बच्चे रंग बिरंगे पिचकारी और रंगों को खरीद रहे हैं। होल्यारों की टीमें भी होली को लेकर तैयारियों में लगी है। आपसी मिलन और सौहार्द के पर्व होली को उत्साह से मनाने के लिए हर कोई तैयारियों में जुटा है। गांव के बच्चे और नौजवान झंडी के साथ ही हाथ में थाली बजाते हुए होली के आने की आहट दे रहे हैं। जबकि बाजारों में अनेक दुकानों में रंग सज गया है। हर कोई होली को लेकर उत्साहित है। व्यापारियों में भी पर्व को लेकर काफी खुशी है। उन्हें उम्मीद है कि होली को लेकर बाजारों में खूब खरीदारी होगी। इधर, कई जगहों पर गांव और बाजारी कस्बों में होली को उत्साह से मनाने के लिए डीजे और नृत्य की भी तैयारियां की जा रही है। स्थानीय व्यापारी सुरेंद्र कप्रवान, पुनीत डुडेजा, महावीर भट्ट, अमित नौटियाल, विक्रांत खन्ना आदि ने बताया कि होली को लेकर काफी उत्साह है। लोग बाजारों में खूब खरीददारी कर रहे हैं। बाजारों में रंग, मिठाई, पिचकारी आदि की जमकर बिक्री हो रही है। गांव-गांव से भी बच्चे टीमें बनाकर भ्रमण कर रहे हैं जिससे होली का माहौल बनने लगा है।