ई-ग्रंथालय में मिलेंगे लघु शोध और बीते सालों के प्रश्न पत्र

Spread the love

हल्द्वानी। ‘ई-ग्रंथालय पोर्टल पर छात्र-छात्राओं को जल्द ही कपीराइट फ्री टेक्स्ट बुक, लघु शोध और पिछले वर्षों की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी मिलेंगे। ये बात बुधवार को तीन दिनी कार्यशाला के समापन पर ई-ग्रंथालय के नोडल अधिकारी ड़ चमन कुमार ने कही। कहा कि छात्र-छात्राओं को पोर्टल का उचित और पर्याप्त लाभ मिल सके, इसके प्रयास जारी हैं। एमबीपीजी कलेज में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला के अंतिम दिन मुख्य अतिथि निदेशक उच्च शिक्षा निदेशक प्रो़ सीडी सूंठा ने कहा कि किसी भी संस्थान की जीवंतता उसके पुस्तकालय में निहित होती है। ऐसे में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी से जोड़ना हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने पुस्तकालयों के आधुनिकीकरण पर भी जोर दिया। एनआईसी भारत सरकार के राम कुमार मटोरिया ने लाइब्रेरी और ई-रिसोर्सेज को लेकर के विभिन्न मड्यूल पर व्याख्यान दिया। उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के संयुक्त निदेशक प्रो़ एएस उनियाल ने ई-ग्रंथालय के विभिन्न मड्यूल पर व्याख्यान और ट्रेनिंग दी। सह नोडल अधिकारी ड़ शैलेंद्र सिंह ने कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन सहायक प्राध्यापक भौतिक विज्ञान ड़ नवल किशोर लोहनी ने की। इस मौके पर उप निदेशक ड़ राजीव रतन, सहायक निदेशक ड. गोविंद पाठक, ड़ दीपक कुमार पांडे, ड़ प्रेम प्रकाश, समेत 70 पुस्तकालयों के नोडल अधिकारी, पुस्तकालयाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *