कोटद्वार-पौड़ी

राइंका सुन्दरनगर में शिक्षकों की कमी, छात्रों का भविष्य अधर में

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राज्य सरकार के जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। विद्यालय में शिक्षकों की कमी से वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का अधर में लटका हुआ है। अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर बीईओ बीरोंखाल कार्यालय में आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि कई बार शिक्षा विभाग से शिक्षकों की तैनाती की मांग की गई, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है। अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों ने चौबट्टाखाल विधायक कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन भेजा हैं।
विकासखंड बीरोंखाल में अटल उत्कृष्ट विद्यालय सुन्दरनगर में अध्यापकों की कमी बनी हुई हैं। अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों ने कई बार विद्यालय में रिक्त पदों को भरने की गुहार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लगाई हैं, मगर समस्या का समाधान नहीं हो पाया हैं। शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष महिपाल सिहं बकरोड़ी, भारत सिहं रावत आदि ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2021 में सुन्दरनगर विद्यालय को सीबीएससी की मान्यता दी थी, लेकिन तब से लेकर आज तक स्कूल में सात पदों के सापेक्ष हिन्दी, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान प्रवक्ता के पद खाली चल रहें हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सीली मल्ली, तल्ली, सुंगरिया, जमरिया, नंऊ, नागणी, खैराड़, घिमडिया, थकुलसारी आदि गांवों के दो सौ पचास छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के लिए आते हैं। उधर खण्ड शिक्षा अधिकारी वर्षा भारद्वाज से संर्पक करने पर बताया कि राइंका सुन्दरनगर में शिक्षकों के पदों को भरने के लिए उच्च अधिकारियों को लगातार सूचना भेजी जाती हैं। गढ़वाल मंडल माध्यमिक एडी एसके जोशी ने बताया कि प्रवक्ता पदों पर नियुक्ति होने पर सुन्दरनगर में शिक्षकों की कमी शीघ्र दूर की जाएगी। इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!