जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द लोनी अरबन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिप्ट को-आपरेटिब सोसाइटी (एलयूसीसी) पीड़ितों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। पीड़ितों ने सरकार से जल्द से जल्द उनकी डूबी हुई रकम को वापस दिलवाने की मांग उठाई। कहा कि सरकार को इसके लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
कोटद्वार तहसील परिसर में पीड़ित पिछले 106 दिन से धरने पर डटे हुए हैं। पीड़ितों ने कहा कि वे विगत कई माह से तहसील परिसर में धरना दे रहे है, लेकिन शासन-प्रशासन उनके आंदोलन की अनदेखी कर रहा है, अभी तक कंपनी के फरार संचालकों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिससे उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। कहा कि अब तो निवेशक भी अपने पैसे वापस करने करने का दबाव बना रहे है, लेकिन वे निवेशकों को कहां से पैसे लौटाएं। कंपनी के संचालक तो पैसे लेकर फरार हो गए है, ऐसे में शासन-प्रशासन को फरार संचालकों को गिरफ्तार कर डूबी रकम को वापस दिलाने का काम करना चाहिए। इस मौके पर सुनीता नेगी, ज्योति नेगी, संदीप रावत, सुरेश नेगी, बीरेंद्र सिंह रावत, सुरेश नेगी, राजेंद्र भंडारी, हरेंद्र रावत, लक्ष्मण बिष्ट, बिजेंद्र रावत, धीरज बिष्ट मौजूद रहे।