बृजनगर में जियो का टावर बना शोपीस
चम्पावत। सूखीढांग के बृजनगर इलाके में चार माह पूर्व लगा जियो का टावर शोपीस बनकर रह गया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण शंकर दत्त जोशी ने बताया कि अगस्त माह में जियो का टावर बनकर तैयार हो गया था, जिसके बाद इसके संचालन की कवायद की जा रही थी। अब तक नेटवर्क सिस्टम शुरू नहीं किया गया है। नेटवर्किंग सिस्टम निम्न स्तर का होने से ग्रामीण इलाकों में आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जिओ का टावर सिग्नल के लिए संचालित नहीं हुआ तो वह लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।