प्रतियोगिता में फोड़ी मटकी, दिखा उत्साह
कल्जीखाल के घंडियाल में धूमधाम से मनाई गई जनमाष्टमी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कल्जीखाल के घंडियाल में जन्माष्टमी महोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा, दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। घंडियाल स्थित राजराजेश्वरी मंदिर.कल्जीखाल के घंडियाल में जन्माष्टमी महोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा, दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
घंडियाल स्थित राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में युवा संगठन समिति द्वारा आयोजित कृष्ण राधा के नृत्य आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह राधा कृष्ण, भगवान बासुदेव, हलधर बलराम, सुदामा आदि की झांकियां शोभा यात्रा में दिखाई गई। इसके बाद दोपहर मंदिर प्रांगण में दही हांडी प्रतियोगिता की गई।दही हांडी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के बच्चों ने प्रतियोगिता जीती। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सदस्य गढकोट संजय डबराल, महंत इंद्रेश अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डा. नरेंद्र कुमार यादव, मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश रावत, युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, उपप्रधान, समिति के कोषाध्यक्ष संजय रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष गायत्री देवी, प्रधान थापला राकेश कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय रावत, डा. गिरीश नैथानी, महिला मंगल दल अध्यक्ष थापला आशा देवी, नीतू लिंगवाल आदि शामिल थे। संचालन जगमोहन डांगी ने किया
फोटो: 02
कैप्शन: कल्जीखाल के घंडियाल में जन्माष्टमी महोत्सव पर मटकी फोड़ते युवा