श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 ने रचा इतिहास, बनी इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने इतिहास रच दिया है. स्त्री 2 इंडियन सिनेमा की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. स्त्री 2 बीती 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म ने 17 सितंबर तक अपनी रिलीज के 34 दिन पूरे कर लिए हैं. स्त्री 2 आज 18 सितंबर को 35वें दिन में चल रही है. स्त्री 2 ने इन 34 दिनों में इंडियन सिनेमा की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जवान, पठान, एनिमल, गदर 2, केजीएफ 2 और बाहुबली 2 को पछाड़ नंबर वन का टैग अपने नाम कर लिया है.इसी के साथ स्त्री 2 इंडियन सिनेमा की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. जवान ने भारत में सभी भाषाओं में 640.25 करोड़ रुपये कारोबार किया था और हिंदी भाषा में 582.31 करोड़ रुपये कमाए थे. जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1160 करोड़ रुपये का है. स्त्री 2 ने अब जवान के लाइफटाइम कलेक्शन 583 करोड़ रुपये को बीट कर 583.30 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.वहीं, इन 34 दिनों में फिल्म का घरेलू ग्रॉस कलेक्शन 668.75 करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म ने ओवरसीज में 130 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. स्त्री 2 ने 34वें दिन 3.1 करोड़ रुपये कमाए हैं.