श्रद्धा कपूर ने किया एनिमेटेड फिल्म छोटी स्त्री का ऐलान, ‘स्त्री 3 से पहले थिएटर में देगी दस्तक

Spread the love

बॉलीवुड की लोकप्रिय हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘स्त्री के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने घोषणा की है कि उनकी फिल्म पर आधारित एक एनिमेटेड वर्जन ‘छोटी स्त्री जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगा। यह फिल्म बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर उम्र के दर्शकों के लिए खास तौर पर तैयार की जा रही है।
श्रद्धा कपूर ने यह ऐलान मैडॉक फिल्म्स की आने वाली फिल्म ‘थामा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में किया। इस मौके पर प्रोड्यूसर दिनेश विजान और एक्टर आयुष्मान खुराना भी मौजूद थे। श्रद्धा ने कहा कि मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स ‘छोटी स्त्री लेकर आ रहा है। यह थिएटर में सभी उम्र के दर्शकों के लिए रिलीज होगी और भारत के लिए यह एक बेहद रोमांचक समय होगा।
2018 में आई पहली ‘स्त्री फिल्म ने दर्शकों को डर और कॉमेडी का मिश्रण दिखाया था। इसके बाद ‘रूही, ‘भेड़ियाÓ और हाल ही में ‘मुंज्याÓ जैसी फिल्में इसी यूनिवर्स का हिस्सा बनीं। 2024 में रिलीज हुई ‘स्त्री 2 ने तो बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सबसे बड़ी हिंदी हिट का खिताब हासिल किया। अब ‘छोटी स्त्रीÓ इसी कड़ी में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है।
फिल्म के निर्माता दिनेश विजन ने खुलासा किया कि ‘छोटी स्त्रीÓ का सबसे बड़ा सरप्राइज इसका अंत होगा। इसे अमर कौशिक और निरेन भट्ट ने कॉन्सेप्चुअलाइज किया है और इसकी कहानी सीधे ‘स्त्री 3Ó से जुड़ जाएगी। यानी एनिमेशन फिल्म का अंत एक लाइव-एक्शन सीन से होगा, जो ‘स्त्री 3Ó की शुरुआत करेगा और दर्शकों को स्त्री की बैकस्टोरी से रूबरू कराएगा।
इस बार फ्रेंचाइजी का टारगेट हैं बच्चे और उनके परिवार। श्रद्धा कपूर का मानना है कि बच्चे और बड़े सभी साथ बैठकर ‘छोटी स्त्रीÓ का मजा ले पाएंगे। इससे यह फिल्म मनोरंजन का नया अनुभव बनकर उभरेगी।
बता दें शुक्रवार को मैडॉक फिल्म्स की एक और फिल्म ‘थामाÓ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और परेश रावल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘मुंज्याÓ फेम डायरेक्टर आदित्य सर्पोटदार ने इसे डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 21 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *