गोपेश्वर में अनसूया मेले में उमड़े श्रद्घालु
चमोली। संतान दायिनी शक्ति शिरोमणि माता अनसूया का दो दिवसीय मेला विधि विधान व पूजा-पाठ के साथ शुक्रवार को शुरू हो गया। दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर शुरू हुये इस मेले का उद्घाटन बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट और महिला आयोग की उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान ने किया। माता अनसूया के दरबार में आयोजित होने वाले इस मेले में देवियों की डोलियां और सैकड़ों श्रद्घालु मां से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। मां अनसूया मंदिर में दत्तात्रेय जयंती पर हर वर्ष निसंतान दंपत्ति संतान कामना और भक्तजन अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पहुंचते हैं। मान्यता है कि मां के दर से कोई खाली हाथ नहीं लौटता। मां सबकी झोली भरती है। निसंतान दंपति पूरी रात जागकर मां की पूजा अर्चना करते हैं। माता के इस दरबार में आकर कोई खाली हाथ नहीं लौटता। मां अनसूया के दर्शन के लिये बड़ी संख्या में श्रद्घालु पहुंचे हैं। निसंतान दम्पति संतान की कामना के लिये लिये उत्तराखंड ही नहीं भारत के अलग अलग हिस्सों से यहां पंहुचे हैं। सैकड़ों श्रद्घालु ही नहीं देवियों की डोलियां भी सजधज कर माता के दरबार में पहुंची हैं। अनसूया मंदिर प्रवेश द्वार मंडल में पहुंचकर श्रद्घालुओं ने देवी डोलियों के दर्शन किये । और अनसूया मंदिर की ओर रवाना हुये ।