श्रद्धाजंलि दी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति के सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम पुण्डीर के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। मंगलवार को आयोजित शोक सभा में सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक व्यक्त करने वालों में राजेन्द्र सिंह नेगी, चन्द्र सिंह नेगी, कुंवर सिंह रावत, नारायण सिंह, गुड्डी देवी, अन्नपूर्णा जोशी, गजे सिंह रावत, मंजू गुसाईं, पूरण सिंह रावत आदि शामिल थे।