श्रमदान को आगे आये युवा
चम्पावत। ऋषेश्वर प्रबंधन समिति की पहल पर सोमवार को भी ऋषेश्वर मंदिर में पुरानी धर्मशाला को तोड़ने के लिए श्रमदान किया गया। इस दौरान राईकोट कुंवर के युवाओं ने सहयोग में अहम भूमिका निभाई। सोमवार को बारह गांव और नगर ऋषेश्वर प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता की देखरेख में हुए श्रमदान पर कंक्रीट और पत्थर से बने पुरानी धर्मशाला के भवन को तोड़ने का कार्य जारी रहा। अध्यक्ष मेहता ने बताया कि आस्था के कार्य में बारह गांव और नगर मंदिर समिति के लोग आपस में एकजुट होकर निस्वार्थ भाव से सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने दूसरे दिन श्रमदान कर रहे राइकोट कुंवर के युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए सहयोग के लिए सराहना की। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में बड़े हॉल के साथ दूसरी मंजिल में रहने के लिए कमरे बनेंगे। मंदिर के मठाधीस स्वामी मोहनानंद तीर्थ ने मंदिर को भव्य रुप देने के लिए सभी से सहयोग के लिए कहा। यहां मंदिर समिति अध्यक्ष कैलाश बगौली, गिरीश कुंवर, प्रदीप कुंवर, प्रकाश सिंह, आशीष कुंवर, सचिन सिंह, अनिल सिंह, पंकज सिंह, राजेन्द्र पुनेठा,अंकित सिंह, राजेश सिंह, पुष्कर सिंह, प्रेम सिंह, दरबान सिंह, राजेश सिंह, विजय सिंह, पवन सिंह, संदीप बाल्मीकि, उमेश सिंह रहे।