श्रमिक का सत्यापन नहीं करने पर जुर्माना
अल्मोड़ा। सत्यापन कराए बगैर रह रहे बाहरी लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त बनी हुई है। बुधवार को पुलिस ने सत्यापन के बगैर श्रमिकों को रखने पर ओएफसी केबल लगाने वाली कंपनी के सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की। उससे पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं, सभी श्रमिकों का जल्द सत्यापन करने की हिदायत दी। पुलिस के मुताबिक दन्या थाना क्षेत्र के अंतर्गत पनार रोड में इन दिनों ओएफसी केबल बिछाने का काम चल रहा है। इसमें कई मजदूर काम कर रहे हैं। किसी भी मजदूर का अब तक सत्यापन नहीं हुआ है। बुधवार को पुलिस ने बगैर सत्यापन के श्रमिक रखने पर कंपनी सुपरवाइजर पिथौरागढ़ निवासी अभिराम मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की। दन्या थानाध्यक्ष संतोष देवरानी ने बताया कि सत्यापन नहीं करवाने पर सुपरवाइजर के खिलाफ पुलिस अधिनियम 83 के तहत कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपये अर्थदंड वसूला गया। पुलिस ने सभी श्रमिकों का जल्द से जल्द से सत्यापन करवाने की चेतावनी भी दी।.