लवकुश महादेव शिवालय में श्रावणी मेला शुरू

Spread the love

 

चमोली। कड़ाकोट क्षेत्र के प्रसिद्घ लवकुश महादेव शिवालय में श्रावणी मेला शुरू हो गया है। पहले सोमवार की पूजा के लिये नारायण बगड़, थराली और घाट से बड़ी संख्या में श्रद्घालु रविवार को ही पहुंच गये। सोमवार को उद्घाटन कविता नेगी, फार्मासिस्ट ने किया। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी अर्जुन सिंह, अजीत सिंह और दयाराम सती ने विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।सुबह मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने विधि विधान से श्रावणी मेले का शुभारम्भ किया। कविता नेगी ने बताया कि मंदिर समिति जिस तरह से श्रावणी मेले में दूर दूर के श्रद्घालुओं की रहने खाने और विधि विधान से पूजा सम्पन्न कराने में तत्पर है उससे शिवालय में दूर दूर से श्रधालु पहुंच रहे हैं। श्रावणी मेला के अध्यक्ष सुजान सिंह मेहरा ने बताया कि श्रावण मास के पहले सोमबार की श्री रघुवीर सिंह नेगी ग्राम टेटुडा वालो के द्वारा भंडारा दिया गया। एवम आगे आने वाले श्रवण मास के सभी सोमवार को मंदिर में श्रद्घालुओं के सहयोग से भण्डारा लगाया जायेगी। साथ ही रहने की व्यवस्था मंदिर समिति की तरफ से पूर्व की तरह रहेगी। इस अवसर पर पर मंदिर समिति के पदाधिरियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने मंदिर में दर्शन व अभिषेक किया। समिति के सुजान सिंह, अर्जुन सिंह, सतेंद्र सिंह, सुरजीत नेगी, जगमोहन रावत, महाबीर सिंह, जगदीश सती, राजेन्द्र सिंह, गंगा सिंह, अब्बल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, दलवीर सिंह, महेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *