देहरादून। श्रीदेव सुमन विवि में करीब सात सौ विद्यार्थियों के फर्जी दाखिले और परीक्षा के मामले में विवि ने अहम फैसला लिया है। विवि जल्द ही उनके परीक्षा परिणाम घोषित कर देगा। इसके लिए विवि कार्य परिषद की बैठक बुलाई गई है। विवि के कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने कहा कि काफी विचार विमर्श के बाद विवि इस नतीजे पर पहुंचा है कि जिन 14 कालेजों ने छात्र-छात्राओं को आवंटित सीट से अधिक एडमिशन देकर परीक्षा दिलवाई वे दोषी हैं। उनके खिलाफ विवि कार्रवाई करेगा। लेकिन एडमिशन लेने और परीक्षाएं देने वाले ये करीब सात सौ विद्यार्थी इसके लिए दोषी नहीं है। ऐसे में उनके परीक्षा परिणाम रोकना इनके साथ अन्याय होगा। उन्होंने जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित करने की बात कही है। ये भी कहा कि विवि के स्तर से कोई कर्मचारी या अधिकारी इसमें मिला है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने ये भी माना कि विवि व निजी कालेजों तक शैक्षणिक भ्रष्टाचार से इंकार नहीं किया जा सकता। इसके हर हाल में खत्म करना होगा, जो एक बड़ी चुनौती है। कालेजों पर कार्रवाई के लिए कार्य परिषद की बैठक में फैसला लिया जाएगा। उन्होनें कुलसचिव से 2013 से अब तक के सभी एडमिशन और परीक्षाओं का ब्यौरा भी मांगा है ताकि ये पता चल सके कि और किसी परीक्षा में तो ऐसा फर्जीवाड़ा नहीं किया गया।