अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की समस्याओं को देखते हुए महाविद्यालय कोटद्वार में श्री देव सुमन विश्व विद्यालय का कार्यालय खुलवाने की मांग की है। कहा कि अन्य महाविद्यालयों की तरह कोटद्वार महाविद्यालय में भी यह सुविधा मुहैया करवाई जानी चाहिए।
गुरुवार को सदस्यों ने मुख्यमंत्री के ओएसडी किशोर भट्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि कोटद्वार महाविद्यालय में सैकड़ों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं। ऐसे में विद्यालय में मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए। छात्रों को विश्व विद्यालय से संबंधित छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी टिहरी की दौड़ लगानी पड़ती है। जिससे उनका धन व समय दोनों बर्बाद होता है। कहा कि यदि विश्व विद्यालय का एक कार्यालय महाविद्यालय परिसर में खोला जाता है तो इससे काफी राहत मिलेगी। इस दौरान संगठन ने महाविद्यालय में खेल मैदान की व्यवस्थाओं को भी सुधारने की मांग उठाई। इस मौके पर छात्र संघ उपाध्यक्ष शिखर अग्रवाल, सह सचिव अजय नेगी, नगर मंत्री मयंक बिश्नोई, इकाई अध्यक्ष अनुराग थापा, क्षितिज अग्रवाल, अक्षित केष्टवाल, श्रेष्ठ घिल्डियाल आदि मौजूद थे।