कोरोना से निपटने के लिए श्री राधा स्वामी सत्संग व्यास की पहल, आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए भवन देने की पेशकश

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून।
श्री राधा स्वामी सत्संग व्यास के पदाधिकारियों ने अपने भवन को सरकार को कोरोना से निपटने के लिए आईसोलेशन सेंटर बनाने के लिए नि:शुल्क देने की पेशकश की है। पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रत्येक व्यक्तियों को अपने सामथ्र्य के हिसाब से आगे बढ़कर मदद करनी चाहिए।
श्री राधा स्वामी सत्संग व्यास के पदाधिकारियों ने रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से कैम्प कार्यालय में भेंट की। इस दौरान सत्संग व्यास के पदाधिकारियों ने कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। सत्संग व्यास के पदाधिकारियों द्वारा आग्रह किया गया कि यदि सरकार को आइसोलेशन सेंटर बनाने हेतु भवन की आवश्यकता है तो राधा स्वामी सत्संग व्यास के भवनों को सरकार इस्तेमाल कर सकती है। इस दौरान सुनील तलवार, अजय सिकरी समेत तमाम सेवादार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *