चित्रकला प्रतियोगिता में श्रेया रावत रही अव्वल
ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रेया रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
बीआरसी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड दुगड्डा के विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के सहयोग से शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताएं सीनियर और जूनियर दो वर्गों में आयोजित की गई। उप शिक्षा अधिकारी दुगड्डा के प्रतिनिधि सूरत सिंह पंवार, प्रभारी बीआरसी समन्वयक अजय नौडियाल, उमेश कुमार वर्मा, सुधीर अग्रवाल ने विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं उरेड़ा के माध्यम से एलईडी बल्ब देकर पुरस्कृत किया। सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार की छात्रा श्रेया रावत ने प्रथम, शामली टम्टा ने द्वितीय एवं जेपी इंटर कॉलेज कोटद्वार की छात्रा सरोजिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की निबंध लेखन प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार की शामली टम्टा में प्रथम, अभय रावत ने द्वितीय और जेपी इंटर कॉलेज कोटद्वार की कुमारी बबली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय जूनियर हाई स्कूल फतेहपुर की छात्रा सुहाना बानो ने प्रथम, बाल विकास शिक्षा निकेतन कोटद्वार की अफजीना बानो ने द्वितीय और इसी विद्यालय की आफिया प्रवीण में तृतीय स्थान हासिल किया। इसी वर्ग की निबंध लेखन प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार की छात्रा अनन्या सैनी ने प्रथम, बाल विकास शिक्षा निकेतन कोटद्वार की छात्रा कुमारी आशिया प्रवीण ने द्वितीय एवं राजकीय जूनियर हाई स्कूल फतेहपुर की छात्रा आकांक्षा डबराल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतियोगिताओं में सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। जिसमें अंशिका थापा, श्रेया रावत, आदित्य बछवान व सुहाना बानो को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षक इंदू गौड़, विपिन कुमार, विवेक कुकरेती, अरुण कुकरेती, पार्थ कुमार, जाहिद अहमद उपस्थित थे।