श्रेयस अय्यर हो सकते हैं वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के अगले कप्तान

Spread the love

नईदिल्ली,एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम के दल में श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है, जिसके बाद चयन समिति पर सवाल उठे। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि श्रेयस के साथ अन्याय हुआ। अब चर्चा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उन्हें वनडे क्रिकेट टीम का अगला कप्तान बना सकती है, जबकि शुभमन गिल टी-20 टीम की कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस भारतीय टी-20 टीम में चुने जाने के करीब थे। हालांकि, 15 सदस्यीय टीम ले जाने के कारण उनका चयन नहीं हुआ। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई के अधिकारियों के बीच भारतीय टीम के तीनों प्रारूप के भविष्य को लेकर चर्चाएं हुईं थीं। इंग्लैंड दौरे से पहले गिल को कप्तान बनाने का निर्णय भी लंबे समय तक उनकी नेतृत्व क्षमता को देखकर किया गया था।
बीसीसीआई के सूत्र ने आगे कहा, देखिए चैंपियंस ट्रॉफी तक परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लिया गया था। इस समय इतना क्रिकेट हो रहा है तो कोई भी खिलाड़ी तीनों प्रारूप में लगातार कप्तान के तौर पर नहीं खेल सकता है। ऐसे में गिल को टेस्ट की कप्तानी दी गई और टी-20 में उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। रोहित अब 38 साल के हो गए हैं। ऐसे में जल्द श्रेयस को ये जिम्मेदारी मिलेगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज रोहित और विराट कोहली की आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज हो सकती है। बीसीसीआई के सूत्र के अनुसार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान कौन होगा, इसको लेकर एशिया कप के बाद बैठक होगी। बीसीसीआई के अधिकारी रोहित और कोहली से बात करके भविष्य की रणनीति बनाएंगे। सूर्यकुमार यादव 34 साल के हो गए हैं। इस कारण टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अगला कप्तान देखा जा रहा है।
श्रेयस ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 70 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 65 पारियों में 48.22 की उम्दा औसत के साथ 2,845 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128* रन रहा है। अय्यर ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन (484) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।
टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और जितेश शर्मा। रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा। 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबला होगा। 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ भारतीय टीम खेलेगी। 28 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *