नई दिल्ली , पंजाब किंग्स के नए कप्तान और कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग के विजेता बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने 18 मार्च को घोषणा करते हुए कहा कि वह आईपीएल 2025 में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे।अय्यर फिलहाल भारत की टी-20 टीम का हिस्सा नहीं है औऱ वह पंजाब किंग्स के लिए आगामी आईपीएल में इस नंबर पर खेलते हुए भारत के लिए इस फॉर्मेट में वापसी करना चाहते हैं।पंजाब किंग्स द्वारा आयोजित प्रैस क्रॉफ्रेंस में अय्यर ने मीडिया से कहा, हम सब पहले से जानते हैं कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट का अभिन्न अंग है। और अगर मैं टी-20 में किसी स्थान पर खुद को स्थापित करना चाहूँ तो वह नंबर 3 होगा। और मैं इसी पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूँ।
मैं यह नहीं कहूंगा कि हम इस बारे में प्लान बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि मैं किस नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा। इस बार मैं इस चीज को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हूं। और मैं उस नंबर पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा हूं। जब तक कोच (रिकी पोंटिंग) मुझे मंजूरी देते है।
बता दें कि फिलहाल भारत की टी-20 टीम पर नंबर 3 पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी करते हुए औऱ उनका प्रगर्शन शानदार रहा है। वहीं अय्यर ने भारत के लिए खेले गए 51 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 19 बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी की औऱ उनके आंकड़े भी अच्छे हैं।