श्री बदरीश पंडा पंचायत ने की बदरीनाथ से मलबा हटाने की मांग
नई टिहरी। श्री बदरीश पंडा पंचायत ने चमोली जिला प्रशासन से बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने से पूर्व तप्त कुंड व गांधी घाट में मलबा हटाने की मांग की है। मामले को लेकर पंडा पंचायत ने एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी को पत्र प्रेषित किया। एसडीएम को भेजे गए पत्र में पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी, सचिव रजनीश मोतीवाल ने कहा कि भगवान बदरीविशाल के कपाट आगामी 27 अप्रैल को खुल रहे हैं। उससे पूर्व ही यात्रियों का धाम में आगमन शुरू हो जायेगा। मास्टर प्लान के अंतर्गत तप्तकुंड, गांधी घाट व बदरीनाथ मंदिर के आसपास कई भवन तोड़े गए हैं, जिसका मलबा जगह-जगह बिखरा पड़ा है। इस मलबे को 24 अप्रैल से पूर्व हटा दिया जाना आवश्यक है, जिससे तीर्थ यात्रियों, तीर्थपुरोहितों, स्थानीय निवासियों को स्नान, पूजा पाठ में किसी तरह की असुविधा का सामना नही करना पड़े। तप्तकुंड में भवन तोडे जाने से तीर्थ पुरोहितों को यात्रियों की वंशावली, बही खाते रखने की नई समस्या बन गई है। ऐसे में तप्तकुंड परिसर में वंशावलियों को रखने की पंचायत को अस्थाई व्यवस्था बनाने की अनुमति दी जाय। जिससे 5 सौ तीर्थ पुरोहित परिवार अपने यात्रियों को परंपरानुसार उनके पुरखों की वंशावली दिखा सकें। धार्मिक परम्पराओ को बनाने रखने हेतुवतप्तकुंड, गांधी घाट परिसर में किसी भी तरह की दुकाने नही लगाने दी जाये। पंडा पंचायत ने इस सम्बंध में एसडीएम से शीघ्र कार्यवाही की मांग करते हुए मजिस्ट्रियल आदेश जारी करने की मांग की है।