कोटद्वार-पौड़ी

श्री गोपाल गोलोक धाम पशु नहीं मां समझकर कर रहा गौ सेवा: सीताशरण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। श्री गोपाल गोलोकधाम सेवा संस्थान कोटद्वार में सीताशरण महाराज द्वारा गोधाम का निरीक्षण किया और सन्तुष्टि व्यक्त कर उन्होने कहा कि श्री गोपाल गोलोक धाम सेवा संस्थान गो गंगा कृपासाक्षी गोपालमणी महाराज के विचारों को प्रत्यक्ष रूप से क्रियान्वयन कर गोमाता के प्रति अनुराग निरन्तर बढता रहे और गोमाता के आर्शीवाद से आप सब सपरिवार सानन्द रहे, मै भी आप सबकी मंगल कामना करता हूं। सीताशरण महाराज ने अन्त में पुन: संस्था का निरीक्षण कर गोवंश रिकार्ड एवं रजिस्ट््रर गोेवंश उपचार पुस्तिका का भी अवलोकन कर हस्ताक्षर किये तथा प्रयासों की प्रशंसा की।
तथा अन्त में सीताशरण महाराज ने गौ अहिंसा पर बोलते हुए कहा कि लोग गौ सेवा तो करते हैं लेकिन पशु समझकर करते हैं परन्तु श्री गोपाल गोलोकधाम सेवा संस्थान की सेवा मां समझकर कर रहा है हमें आत्मा के लिए कार्य करना है क्योकि शरीर तो छूट जायेगा लेकिन आत्मा अजर अमर है।
बुधवार को श्री गोपाल गोलोकधाम सेवा संस्थान में सीताशरण महाराज के शुुभागमन पर संस्थान की बैठक संस्थाध्यक्ष गोपालकृष्ण अग्रवाल जी की अध्यक्षता में आहूत की गई है, सीताशरण महाराज के गोधाम पहुंचने पर संस्थान द्वारा उनका माल्यार्पण एवं अगवस्त्र से स्वागत किया गया।
सीताशरण महाराज के साथ राकेश प्रसाद सेमवाल तथा डा0 रामभूषण विजलवाण भी उपस्थित रहे। गोधाम के सह सचिव भगवती प्रसाद कण्डवाल ने संस्था के क्रिया कलापों पर प्रकाश डालते हुऐ अपनी बात रखी, सचिव महावीर सिंह रावत ने गोवंश के सरंक्षण में आने वाली दिकतों के बारे मेेंं सुझाव भी दिये, तथा गोवंश के भौतिक सत्यापन का भी अनुरोध किया। संस्था के कोषाध्यक्ष श्री कैलासचन्द्र अग्रवाल जी ने आर्थिक संसाधनो से सन्दर्भित प्रक्रिया पर सबको अवगत कराया।
गो क्रान्तिमंच के केन्द्रीय सचिव पाटनी, डा0 रामभूषण विजलवाण तथा राकेश ने सम्बोधन किया इस अवसर पर श्रीमति कलावती कुकरेती, श्रीमति कौशल्या पंवार, श्रीमति उषा रावत,़ श्रीमति शान्ती राणा,़ श्रीमति कान्ति रावत एवं श्रीमति अनुसुया मुण्डेपी भी मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!