श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया, श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी तहसील के कफल गांव में चल रही भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। कृष्ण जन्म प्रसंग सुन श्रद्धालु भाव विभोर हुए। कथा व्यास सुधीर बड़थ्वाल ने कृष्ण जन्म का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों का उद्धार व पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराने के लिए ही अवतार लिया था।
श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग व उनके जन्म लेने के गूढ़ रहस्यों को कथा व्यास ने बेहद संजीदगी से सुनाया। कथा प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। कथा का संगीतमयी वर्णन सुन यहां मौजूद श्रद्धालुगण भाव विभोर हो गए। श्रीकृष्ण जन्म को समझाते हुए कहा कि कृष्ण ने संसार को अंधेरे से प्रकाश में लाने के लिए जन्म लिया और अज्ञान रूपी अंधकार को ज्ञान रुपी प्रकाश से दूर किया। मानव के मानवीयता से अभिसिचित हो सकते हैं, अमानवीयता से नहीं। कथा में कीर्तन मंडलियों भी अपने भजनों से यहां महौल भक्ति मय बना रहे हैं। जिसमें केवर्स, बंगरगौ, पाली आदि की कीर्तन मंडलियों से जुड़ी महिलाएं पहुंच रही है। कथा में अनूप जुगरान, केशव गोदियाल, हेमंत नौडियाल, रामेश्वरी देवी आदि सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *