कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा शुरू

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीरामलीला मैदान श्रीनगर में जल कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। शारदा घाट से वैदिक वाद्य यंत्रों के साथ रामलीला मैदान तक कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर की छात्राएं व जयदयाल अग्रवाल संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों के साथ गंगा आरती समिति से जुड़ी महिलाएं व अन्य विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं के साथ ही नगर के गणमान्य लोग भी शामिल हुए। कलश यात्रा के रामलीला मैदान में पहुंचने पर विधि विधान से पूजन के साथ कलश को स्थापित किया गया। कथा का आयोजन 30 मार्च तक दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक कथा व्यास हरिशरण शास्त्री के मुखारबिंदु से होगा। इस मौके पर पुजारी चिंतामणि सेमवाल, सुदर्शन सेमवाल, गजधर प्रसाद ध्यानी, जितेंद्र धिरवाण, दीना धीरवाण, गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेमबल्लभ नैथानी, वासुदेव कंडारी, सुजीत अग्रवाल, झाबर सिंह रावत, अजब सिंह रावत, लाल सिंह नेगी, जितेंद्र रावत, श्रीराम विश्नोई, मुकेश अग्रवाल, महेश गिरी, दिनेश असवाल, सुधीर जोशी, विनीत पोश्ती, रमेश थपलियाल, राजेंद्र बड़थ्वाल, विमल बहुगुणा, रामानंद भट्ट, देवेंद्र गौड़ आदि लोग शामिल हुए। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *