श्री श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री श्याम मित्र मंडली की ओर से शहर में भव्य श्री श्याम बाबा निशान यात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरा शहर श्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा। जगह-जगह यात्रा का स्वागत भी किया गया।
शनिवार को बदरीनाथ मार्ग स्थित डाटा के समीप से शहर के लिए यात्रा निकाली गई। मित्र मंडली के श्री कृष्ण कुमार कंसल, सुरेश बंसल, विनोद सिंघल, रतन अग्रवाल, नरेंद्र मित्तल, नीरज गुप्ता, संजय मित्तल, राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में यात्रा झंडाचौक के लिए रवाना हुई। यात्रा में श्री श्याम बाबा की सुंदर झांकी भी शामिल थी। झांकी के पीछे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु निशान लेकर चल रहे थे, श्रद्धालु श्री श्याम बाबा के जयकारे लगा रहे थे। निशान यात्रा टाटा कर्मिशयल से शुरू होकर मालवीय उद्यान, झंडाचौक होते हुए रोडवेज बस स्टेशन लालबत्ती चौक होते हुए नजीबाबाद रोड स्थित महोत्सव स्थल में पहुंची। जहां पर देर शाम को श्री श्याम बाबा की ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी। तत्पश्चात राजस्थान से आए भजन गायक संतोश व्यास व दिल्ली से आए भजन गायक मास्टर बाबी भजनों की प्रस्तुति देगें।