श्री सिद्धबली क्लब ने जीता सॉकर कप

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडाउन ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सॉकर कप का फाइनल मुकाबला श्री सिद्धबली क्लब के नाम रहा।
प्रतियोगिता का आयोजन डायस स्टेडियम जीआरआरसी लैंसडाउन में कराया गया। जिसमें जनपद की छ: टीमों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में होटल संघ के अध्यक्ष अजय तनेजा ने किया। विशिष्ट अतिथि सुरेश पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। लैंसडाउन लायंस ने चार्ली कंपनी की टीम को 3-0 से एवं केन्द्रीय विद्यालय लैंसडाउन ने स्टेडियम ट्रेनीज कोटद्वार को 1-0 से परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में श्री सिद्धबली क्लब कोटद्वार ने लेफ्टिनेंट विष्णु प्रसाद चमोली की हैट्रिक की बदौलत लैंसडाउन लायंस को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन ने जयहरीखाल 2-0 से परास्त कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले का शुभांरभ वरिष्ट पत्रकार सुनील नेगी द्वारा किया गया। निर्धारित समय तक खेल दो-दो की बराबरी पर रहा। टाइ ब्रेकर में गोलकीपर अक्षत रावत के गोल रक्षण के बदौलत सिद्धबली क्लब ने 6-5 से फाइनल जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। आदित्य जखमोला को उदयीमान डिफेंडर, विनय जोशी को उदयीमान फॉरवर्ड एवं करण को उदयीमान मिडफील्डर का खिताब दिया गया। लोक निर्माण विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनिययर विवेक सिंह ने विजेता टीम को सम्मानित किया। इस मौके पर अनन्या धस्माना, ऋतिक नेगी, इंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *