श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव नौ से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार में तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव 9 दिसंबर से होगा। महोत्सव के सफल संचालन को मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहले दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगद्गुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम होंगे।
पहले दिन 9 दिसंबर को सुबह 5 बजे से पिंडी महाभिषेक होगा। प्रात: 7 बजे मंदिर परिक्रमा के बाद एकादश कुंडीय यज्ञ होगा। तत्पश्चात प्रात: 8 बजे सिद्धों का डांडा में पूजन होगा। अपराह्न 3:30 बजे सिद्धबली मंदिर से देवी रोड तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। मेले के दूसरे दिन दोपहर 1 बजे गढ़वाली भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें गढ़वाली भजन गायक दर्शन फरस्वाण और भजन गायिका दीपा नागरकोटी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत माता मंदिर के महामंडलेश्वर श्री ललितानंद गिरी महाराज होंगे। मेले के अंतिम दिन 11 दिसंबर को प्रात: 10बजे गढ़वाली जागर होंगे। दोपहर 12 बजे सवामन रोट सिद्धबाबा को चढ़ाने के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। दोपहर 1 बजे से हिंदी भजन संध्या होगी जिसमें भजन सम्राट पियूषा कैलाश अनुज भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण होंगे।