श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान पांच से, जिम्मेदारियां दी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री सिद्धबली मंदिर समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान पांच दिसंबर से प्रारंभ होगा। वार्षिक अनुष्ठान को बेहतर तरीके से संपन्न करवाने के लिए सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान मेला आयोजन समिति में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अमित चावला व महामंत्री की जिम्मेदारी विवेक अग्रवाल को दी गई है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. जेपी ध्यानी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रथम दिवस शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा श्री सिद्धबली मंदिर से प्रारंभ होकर देवी मंदिर में संपन्न होगी। तीनों दिन एकादश कुंडीय यज्ञ किया जायेगा। तृतीय दिवस यज्ञ की पूर्ण आहुति उसके बाद श्री सिद्धबली बाबा के जागर व तत्पश्चात सवामन का रोट प्रसाद के रूप में सभी श्रद्धालुओं को वितरित किया जायेगा। इस वर्ष गढ़वाली भजन संध्या में लोकगायक मंगलेश डंगवाल और हिंदी भजन संध्या में लखविंदर सिंह लक्खा भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर मेला को निर्विघ्न संपन्न करने के लिए समितियों का भी गठन किया गया। मेला समिति में अमित चावला को अध्यक्ष, विवेक अग्रवाल को महामंत्री बनाया गया। मेला संयोजक सुमन कोटनाला, सह संयोजक राजेश रावत, मेला संरक्षक अनिल कंसल, शैलेंद्र बिष्ट व कोषाध्यक्ष उमेश त्रिपाठी को बनाया गया है। साथ ही शोभा यात्रा समिति की जिम्मेदारी पूरणपुरी व अग्रज जुयाल को दी गई है। वित्त समिति के अध्यक्ष सुरेश बंसल, स्वागत समिति के अध्यक्ष मनोज भंडारी व गिरीश कोठियाल, प्रचार समिति के अध्यक्ष प्रमोद रावत, सुनील बहुगुणा, मंच व्यवस्था समिति के अध्यक्ष रवींद्र सिंह नेगी, सुरक्षा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संदीप चौधरी, विजयानंद पोखरियाल, देवी मंदिर शोभा यात्रा समापन समिति के अध्यक्ष चंद्रमोहन बलूनी व अमित सजवाण, प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष अग्रज जुयाल होंगे। इस मौके पर शिवप्रसाद पोखरियाल, ऋषभ भंडारी, रवींद्र नेगी, सुनील गोयल, रामधन जिंदल, अरविंद धूलिया, राजदीप माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *