श्री सिद्धबाबा का वार्षिक अनुष्ठान 4 दिसम्बर से, तैयारियां शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। श्री सिद्धबली बाबा मंदिर के वार्षिक अनुष्ठान की तैयारियां शुरू हो गई है। वार्षिक अनुष्ठान 4 से 6 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। अनुष्ठान के सफल आयोजन को लेकर समितियों का गठन किया गया है। मेला समिति के सदस्यों ने स्व. राजेन्द्र मोंगिया व स्व. शिवचरण की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
मंदिर परिसर में श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंजबिहारी देवरानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्री सिद्धबाबा के वार्षिक अनुष्ठान की तैयारियों पर चर्चा की गई। अनुष्ठान के सफल संचालन के लिए वित्त समिति, शोभायात्रा समिति, व्यवस्था समिति, यज्ञ समिति, मेला समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से जीत सिंह पटवाल को मेला समिति अध्यक्ष, पूरण सिंह को महासचिव, मनुद्वीप को संयुक्त सचिव, नीरज मिश्रा को मेला कोषाध्यक्ष, महेन्द्र सिंह व सुरेश भाटिया को उपाध्यक्ष बनाया गया। वित्त समिति में कुंजबिहारी देवरानी, कुलबीर चौधरी, उमेश त्रिपाठी, प्रेम सिंह रावत, सुरेश बंसल, विनोद सिंघल, अजय अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, रविन्द्र जजेड़ी को शामिल किया गया। शोभायात्रा समिति की जिम्मेदारी वीरेंद्र नामदेव, दामोदर अग्रवाल, रजनीश उप्पल, धनानन्द चंदोला, पुरूषोत्तम सिंह, संजय चौधरी, पीके बंसल, जय प्रकाश वर्मा, राजू छाबड़ा, सत्यप्रकाश वर्मा को सौंपी गई है। व्यवस्था समिति में सुनील बहुगुणा, सुनील गोयल, रजनीश उप्पल, गौरव गोदियाल, अनिल बिट्ठल, राजदीप माहेश्वरी, धर्मवीर गुसांई, प्रमोद रावत, अमिताभ अग्रवाल, विजय नौटियाल, रिषभ भंडारी, संजय बंसल शामिल किया गया है। यज्ञ समिति की जिम्मेदारी राजीव गोयल, शुभम रावत, गिरीश कोठियाल, हरीश घिल्डियाल, ऋषभ भंडारी व डॉ0 सौरभ मिश्रा को सौंपी गई है।