श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने वितरित की राशन किट
हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार एवं महिला विंग व क्रिप्टो रिलाईफ संस्था के संयुक्त प्रयासों से गरीब व जरूरतमंद सौ लोगों को राशन किट वितरित की गई। किट वितरण में समाजसेवी पराग गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि समाजसेवा के उद्देश्य के दृष्टिगत संस्था गरीब व जरूरमंदों की मदद के लिए लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को संस्था के पुराना रानीपुर मोड़ अग्रसेन मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय पर श्री अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश चेयरमैन समाजसेवी पराग गुप्ता के विशेष सहयोग से जरूरतमंदों को सौ राशन किट वितरित की गयी। पराग गुप्ता ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार विशेष योगदान कर रहा है। संस्था की और से गरीब, निर्बल वर्ग की मदद के लिए कई अभियान संचालित किए जा रहे हैं। सभी को इससे प्रेरणा लेकर गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। विनीत अग्रवाल व जय भगवान गुप्ता ने कहा कि संस्था की और से बाहर से आने वाले यात्रीयों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने, निर्बल वर्ग के बच्चों को लेखन व पाठ्य सामग्री वितरण, रक्तदान शिविर, मेडिकल कैम्प आदि गतिविधियां निरंतर संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के लिए संस्था का अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान महावीर मित्तल, डा़ अजय अग्रवाल, माध्विक मित्तल, अंजलि महेश्वरी, अर्चना अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, शिवांगी अग्रवाल, रीना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।